प्रथम रनरअप आरिफ तथा द्वितीय रनरअप कुलदीप शंकर रहे

लखनऊ। द्वितीय शैल बाला स्मारक शतरंज प्रतियोगिता के सातवें एवं अंतिम चक्र में वाणिज्य कर विभाग के पवन बाथम ने आरिफ अली से बाजी बराबर रखते हुए 6 अंकों के साथ खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया। इस तरह चार दिन चली यह प्रतियोगिता समाप्त हुई।
आयोजकों के अनुसार अन्य विजेताओं में आरिफ अली को 5.5 अंकों सहित दूसरा स्थान हासिल हुआ तथा शनि कुमार सोनी को पराजित कर कुलदीप शंकर तीसरे स्थान पर काबिज हुए। जूनियर तनिष्क गुप्ता और शिवम् पाण्डेय को 5.5 अंकों सहित क्रमशः चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। विजयी खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार तथा ट्राफी प्रदान की गयी।

इस टूर्नामेंट में कुल 41 हजार रुपये की इनामी राशि विजेताओं को दी गयी। प्रथम विजेता को 5000 रुपये व ट्रॉफी, द्वितीय विजेता को 4000 रुपये व ट्रॉफी तथा तृतीय विजेता को 3000 रुपये व ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप दिये गये जबकि इसी प्रकार चौथे और पांचवें स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को क्रमश: ढाई हजार व डेढ़ हजार तथा इसके बाद छठे स्थान से लेकर 30वें स्थान तक आने वाले प्रतियोगियों को भी एक-एक हजार रुपये नकद सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रदान किये गये।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times