Wednesday , October 11 2023

मेडिकल कर्मियों पर हमला करने वालों पर रासुका का स्‍वागत

-राज्‍य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद ने की एक माह के अतिरिक्‍त वेतन की मांग 

लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत, डॉ के के सचान, संगठन प्रमुख एवं महामंत्री अतुल मिश्रा ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा अस्पतालों में कोरोना महामारी के मरीजों की देखभाल इलाज करने वाले डॉक्टर एवं नर्सेज, पैरामेडिकल तथा वार्ड बॉय पर हमला करने एवं तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर एन.एस.ए. लगाने के निर्णय का तथा 50 लाख का बीमा करने का स्वागत किया है। उन्हें पर्याप्त सुरक्षा देने की भी व्यवस्था की जाए।

अतुल मिश्रा ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए यह मांग की है कि ऐसे कर्मचारियों के परिवार की कठिनाइयों पर भी ध्यान दिया जाये। परिषद ने काफी अरसे से मांग कर रखी है और मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा अपर मुख्य सचिव वित्त ने आश्वासन दिया था कि पैरामेडिकल स्टाफ की वेतन विसंगतियों पर जल्द निर्णय कर दिया जाएगा परंतु नहीं हो पाया है जिससे उनमें नाराजगी रहते हुए भी वे कोरोना जैसी बीमारी के इलाज मे रात दिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों को एक माह का विशेष वेतन अनुमन्य किया जाना चाहिए। उन्‍होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि प्रदेश के कर्मचारी मुख्यमंत्री आपदा कोष में 1 दिन का वेतन दे रहे हैं।