Thursday , October 12 2023

एक बार तो लगा लेट होती फ्लाइट कहीं वंचित न कर दे मतदान से

केजीएमयू के डॉ सूर्यकांत और एसजीपीजीआई के डॉ सुनील प्रधान की फ्लाइट हुई लेट

पत्नी के साथ मतदान करने के बाद सेल्फी प्वॉइन्ट पर डॉ सूर्यकांत

लखनऊ। एक बार तो लगा कि हम लोगों की जल्‍दी फ्लाइट पकड़ने की कोशिश  कहीं फेल न हो जाये और लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान के समय तक लखनऊ पहुंचना मुश्किल न हो जाये, लेकिन भगवान का शुक्र है ऐसा नहीं हुआ और 2 घंटे 20 मिनट फ्लाइट लेट होने के बावजूद समय रहते हम लोग म‍तदान केंद्र तक पहुंच सके।

 

मतदान को लेकर अपनी और संजय गांधी पीजीआई के डॉ सुनील प्रधान की इस फि‍क्र का जिक्र केजीएमयू के पल्‍मोनरी विभाग के हेड डॉ सूर्यकांत ने ‘सेहत टाइम्‍स‘ से साझा किया। आपको बता दें कि डॉ सूर्यकांत और डॉ सुनील प्रधान चिकित्‍सीय कार्यक्रम में भाग लेने दिल्‍ली गये थे। डॉ सूर्यकांत ने बताया कि आज मतदान होने के कारण यह हम लोगों ने दोपहर 1 बजकर 40 मिनट की विस्‍तारा एयरलाइन्‍स की फ्लाइट नयी दिल्‍ली से लखनऊ के लिए बुक करायी थी ताकि लखनऊ पहुंचकर 4 बजे तक मतदान कर लेंगे। उन्‍होंने बताया कि लेकिन हुआ यूं कि फ्लाइट लेट हो गयी और नयी दिल्‍ली से 4 बजे चली। ऐसे में हम दोनों (डॉ सूर्यकांत व डॉ सुनील प्रधान) को यह चिंता सता रही थी कि कहीं मतदान का समय न निकल जाये। डॉ सूर्यकांत ने बताया कि लेकिन गनीमत रही कि ऐसा नहीं हुआ, अन्‍यथा हम लोगों को बहुत अफसोस हो जाता। उन्‍होंने बताया कि फ्लाइट लखनऊ चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर करीब 5 बजे पहुंची तो वहां से सीधे क्रिश्चियन कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर 5 बजकर 35 मिनट पर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी प्रकार डॉ सुनील प्रधान ने संजय गांधी पीजीआई में बने बूथ पर अपना वोट डाला।