-राम मनोहर लोहिया संस्थान के ब्लड बैंक में किया 50 यूनिट रक्तदान

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विहंगम योग संस्थान द्वारा सद्गुरुपद उत्तराधिकारी सुपूज्य संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 अक्टूबर को विश्वव्यापी रक्तदान की कड़ी में विहंगम योग संतसमाज लखनऊ ने राम मनोहर लोहिया संस्थान गोमतीनगर के ब्लड बैंक में 50 यूनिट रक्तदान कर मानवता के प्रति उत्कृष्ट कार्य किया।
विहंगम योग संतसमाज की ओर से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि यह पवित्र और उत्कृष्ट कार्य विहंगम योग उत्तर प्रदेश महामंत्री श्याम सुंदर सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस अवसर पर लोहिया संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वी के शर्मा, टाटा मोटर्स के आईआर हेड जसनीत राखरा, डॉ रोहित कुमार श्रीवास्तव, डा मलिक, बी.आर शर्मा, रंभा सिंह, अनीता सिंह, अविनाश कुमार, भूपेश चंद्र राय,अरविंद कुमार,मनीष एवम राकेश कुमार सिंह का विशेष योगदान रहा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times