-भविष्य में कार्य का यही जज्बा बनाये रखने की आशा जतायी
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा मिशन शक्ति फेज– 3 के शुभारम्भ के अवसर पर फेज-1 एवं फेज– 2 के अंतर्गत चयनित अलग– अलग विभागों में सराहनीय कार्य करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया गया था, इनमें किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की दो महिला कर्मी शामिल थीं। कुलपति ले.ज. रिटायर्ड डॉ बिपिन पुरी ने आज इन दोनों से मिलकर उन्हें शुभकामनायें दीं।
ज्ञात हो बीती 21 अगस्त को सम्पन्न हुए सम्मान समारोह में केजीएमयू की सफाई कर्मी सीतू तथा स्टाफ नर्स वीजी नायर को भी सम्मानित किया गया था। कुलपति ने दोनों कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी तरह ईमानदारी एवं पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।