महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर वैश्य एकता व परिचय समारोह आयोजित

लखनऊ. वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर एक वैश्य एकता व परिचय समारोह का आयोजन किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार गोमती नगर स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोगों ने भाग लिया. उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आये वैश्य समाज के लोगो ने एकजुट होकर अपने महाराजा को याद किया. इस अवसर पर अनेक जिलों से आये वैश्य रत्नों ने वैश्य समाज को सन्देश दिया कि वे अच्छी तरह से शिक्षित हो तथा आपस में एकजुटता रखें.
परिचय समारोह का आयोजन करने वाली टीम का नेतृत्व धर्मेन्द्र गुप्ता ने किया. जबकि लखनऊ यूनिट के संरक्षक अधिवक्ता कमलेश गुप्ता, हरिकृष्ण ‘सिंघम’, आशीष गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, आनंद गुप्ता, उमाकांत गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता आदि ने अपने-अपने विचार रखे.
समारोह के आयोजन में संस्थापक अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अध्यक्ष लखनऊ अभिषेक गुप्ता, महामंत्री अविनाश गुप्ता तथा संरक्षक अशोक अग्रवाल का विशेष योगदान रहा.

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times