Wednesday , October 11 2023

यूपी के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी कोविड की चपेट में

-प्रदेश में एक दिन में 54 कोरोना संक्रमितों की मौत, 3946 नये मरीज

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोविड 19 की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी श्री मौर्य ने स्वयं ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने लिखा है कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड-19 टेस्ट कराया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपील की है कि हाल ही में उनके संपर्क में आए हुए लोग भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें तथा निर्धारित नियमों का पालन करें। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण से 54 लोगों की मौत हुई है जबकि नए संक्रमित लोगों का की संख्या 3946 है।

2 अक्टूबर को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार 54 मौतों में सर्वाधिक 9 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं जबकि कानपुर नगर में 6, मेरठ में 6, गोरखपुर में चार, वाराणसी में तीन, प्रयागराज में एक, बरेली में एक, अलीगढ़ में एक, झांसी में एक, सहारनपुर में एक, बाराबंकी में एक, आगरा में एक, महाराजगंज में एक, मथुरा में एक, गाजीपुर में एक, बुलंदशहर में एक, पीलीभीत में एक, चंदौली में एक, बहराइच में एक, रायबरेली में दो, अमरोहा में एक, हापुड़ में एक, संत कबीर नगर में एक, अमेठी में एक, संभल में एक, बांदा में दो, कानपुर देहात में एक, कौशांबी में एक तथा महोबा में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

नए संक्रमित लोगों की बात करें तो सभी 75 जिलों में नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं इनमें 12 जिले ऐसे हैं जहां यह संख्या प्रत्येक जिले में 100 से ज्यादा है इनमें लखनऊ में 520, कानपुर नगर में 152, प्रयागराज में 186, गोरखपुर में 166, गाजियाबाद में 146, वाराणसी में 193, गौतम बुद्ध नगर में 157, मेरठ में 154, लखीमपुर खीरी में 115, मुजफ्फरनगर में 148 और रायबरेली में 109 मरीज मिले हैं जबकि शेष 63 जिलों में यह संख्या प्रत्येक जिले में 100 से कम है। इस अवधि में 5107 लोगों को और डिस्चार्ज किया गया जबकि इस समय 49112 सक्रिय मरीज है।