-प्रधानमंत्री ने लिया हाल, बेहतर इलाज के निर्देश, गंभीर हालत में गोवा के अस्पताल में हैं भर्ती

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ/नयी दिल्ली। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ के अंकोला में हुए एक सड़क हादसे में केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जबकि उनकी पत्नी विजया नाइक और पीए की मौत हो गयी है। हादसे में तीन और लोग भी घायल हुए हैं। श्रीपद नाइक को गोवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्रीपद नाइक के स्वास्थ्य के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात करके केंद्रीय मंत्री के इलाज की बेहतर व्यवस्था करने को कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीपद नाइक की कार सोमवार को तब दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जब वे पत्नी के साथ कर्नाटक के येल्लापुर से वापस लौट कर गोकर्ण जा रहे थे। बताया जाता है कि उनके ड्राइवर ने कार से कंट्रोल खो दिया। येल्लापुर में उन्होंने गणपति मंदिर, कवादिकरे मंदिर, पंडवासी ग्राम दीवी मंदिर और ईश्वरा मंदिर में दर्शन किए थे। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times