-राधा स्नेह दरबार की इस पहल की लोगों ने की सराहना

सेहत टाइम्स
लखनऊ। राधा स्नेह दरबार ने मंगलवार को लखनऊ के जानकीपुरम स्थित लक्ष्मण गौशाला को दो कूलर भेंट किए। इस सेवा कार्य का उद्देश्य गौशाला में गौओं को गर्मी से राहत प्रदान करना है। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य समाज में सेवा और संवेदनशीलता की भावना को बढ़ावा देते हैं।
यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि राधा स्नेह दरबार लगातार धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। संस्था का मानना है कि सेवा ही सच्चा धर्म है और इसी भाव के साथ यह कार्य संपन्न किया गया। लक्ष्मण गौशाला प्रशासन ने राधा स्नेह दरबार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गर्मी के इस मौसम में यह सहयोग अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा, बीना गोयल, अंशु अग्रवाल, सीमा गोयल, कुसुम अग्रवाल, कविता अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, विभा जालान, अंजू गोयल, अनुराधा गुप्ता, किरन जैन, सीमा अग्रवाल, सरोज गोयल, रेनू अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, शशि अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, अंजू अग्रवाल आदि सखियां तथा गौशाला के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times