-कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उ प्र के पदाधिकारियों ने बुलायी बैठक

सेहत टाइम्स
लखनऊ। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश की आपात बैठक वी पी मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक के पिता दिनेश चतुर्वेदी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति व परिवार को इस दुःखद घड़ी को सहने की प्रभु क्षमता देने की प्रार्थना के साथ दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वर्गीय चतुर्वेदी की आयु 100 वर्ष चल रही थी। सभी पदाधिकारियों ने उनके आवास पर पहुँच कर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
यह जानकारी महामंत्री अतुल मिश्र ने देते हुए बताया कि बैठक में उपस्थित महासचिव कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उ प्र शशि कुमार मिश्र, महामंत्री अतुल मिश्र, अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ प्र सुरेश कुमार रावत, मनोज कुमार मिश्र अध्यक्ष व महामंत्री घनश्याम राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ,गिरीश मिश्र, महामंत्री रोडवेज़ कर्मचारी संयुक्त परिषद उ प्र ,नंद कुमार मिश्र महामंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ उ प्र, कैसर रजा, अवधेश सिंह अध्यक्ष विकास प्राधिकरण, मीना सिंह अध्यक्ष व यू पी सिंह महामंत्री जवाहर भवन कर्मचारी वेलफ़ेयर एसोसिएशन आदि ने परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि स्वर्गीय श्री चतुर्वेदी के परिवार को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times