-देशभर के 150 से अधिक चिकित्सक ले रहे हैं भाग

सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 15 से 17 जून के बीच एक विशेष एमआरआई टीचिंग कोर्स का आयोजन किया गया है, जिसमें देशभर के150 से अधिक चिकित्सक भाग ले रहे हैं। इस कोर्स का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ) सी. एम. सिंह ने किया।
निदेशक ने संस्थान के रेडियोडायग्नोसिस विभाग को इस विशेष एमआरआईकोर्स के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए एमआरआई की आजकल की चिकित्सा विज्ञान एवं इलाज में अहमियत के बारे में बताया। कोर्स के मुख्य आयोजक डॉ गौरव राज अग्रवाल नें आजकल के दौर में चिकित्सकों के लिए इस कोर्स के महत्व को समझाया।
इस मौके पर डीन डॉ प्रद्युमन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.ए. के.सिंह , एस.जी.पी.जी.आई के रेडियोडायग्नोसिस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता , के.जी.एम.यू. के रेडियोडायग्नोसिस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनित परिहार, , बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के पूर्व प्राचार्य डॉ गणेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times