Friday , October 13 2023

यूपी में कोरोना से हालात तेजी से बिगड़ रहे, सर्वाधिक संक्रमण लखनऊ में

-पूरे प्रदेश में 24 घंटों में 638 नये मरीज मिले, लखनऊ में 232

आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद और उन्नाव में एक-एक व्‍यक्ति की मौत

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोविड-19 संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश विशेषकर राजधानी लखनऊ के हालात फिर से तेजी से बिगड़ने शुरू हो गए हैं, लखनऊ में बीते 24 घंटों में 232 नए कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चला है। इस तरह लखनऊ में वर्तमान में 954 कोरोना से संक्रमित सक्रिय मरीज हैं जबकि पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटों में 638 नए मरीजों का पता चला है जबकि चार लोगों की मौत का समाचार है पूरे प्रदेश में अब सक्रिय कोविड मरीजों की संख्या 3844 हो गई है।

जारी रिपोर्ट के अनुसार जिन चार रोगियों की मौत हुई है उनमें आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद और उन्नाव का 1-1 मरीज शामिल है। संक्रमण का सर्वाधिक प्रभाव राजधानी लखनऊ में है, यहां 232 नए मरीज सामने आए हैं जबकि प्रयागराज में 28, झांसी में 27, वाराणसी में 25, गाजियाबाद और मेरठ में 24-24, कानपुर नगर में 20 नए रोगी मिले हैं। इनके अलावा आजमगढ़ में 16, गौतम बुद्ध नगर में 15, बरेली और रायबरेली में 12-12, गोरखपुर में 11, सुल्तानपुर में 10, रोगियों के अलावा कई अन्य जिलों में भी नये कोरोना रोगी मिले हैं, इनकी संख्‍या प्रत्‍येक जिले में इकाई में है। रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में 181 लोगों को कोरोना से मुक्ति मिलने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस प्रकार अब तक ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,96,101 पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 8764 पहुंच गई है।