Tuesday , October 17 2023

यूपी में कोरोना से हालात बिगड़ रहे, लखनऊ में फि‍र सबसे ज्‍यादा 202 नये मरीज

-यूपी सरकार के मंत्री चेतन चौहान, सपा एमएलसी सुनील साजन भी चपेट में

-राज्‍य में 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत, 1403 नये संक्रमित

चेतन चौहान सुनील सिंह साजन

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्‍तर प्रदेश में स्थिति भयावह होती जा रही है। इससे संक्रमित होने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। यूपी सरकार के एक और मंत्री, समाजवादी पार्टी के एमएलसी तथा तीन चिकित्‍सक सहित लखनऊ में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 202 नये व्‍यक्ति एक दिन में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इस अवधि में पूरे राज्‍य में 1403 नये मरीज मिले हैं जबकि 25 मरीजों की मौत हो गयी है। इस प्रकार अब तक मरने वालों का कुल आंकड़ा 913 पहुंच गया है। जबकि प्रदेश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 35,092 पहुंच गई है। इस अवधि में 902 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, इसके बाद डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 22,689 हो गई है। प्रदेश के अस्पतालों में इस समय 11490 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

प्रदेश सरकार के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है, चेतन चौहान की जांच आज सिविल अस्‍पताल में की गयी थी। उनके अलावा समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। शासन द्वारा जारी की जाने वाली दैनिक रिपोर्ट में बताया गया है कि 10 जुलाई को अपरान्‍ह 3 बजे से 11 जुलाई की अपरान्‍ह 3 बजे तक 24 घंटे में विभिन्न जिलों में 25 लोगों की मौत हुई है। इनमें कानपुर में पांच, मेरठ में तीन, गौतम बुद्ध नगर, प्रयागराज, मथुरा व फतेहपुर में दो-दो तथा लखनऊ, मुरादाबाद, वाराणसी, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, गोरखपुर, बरेली, इटावा और झांसी में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु का समाचार है। इस प्रकार अब तक मरने वालों का कुल आंकड़ा 913 पहुंच गया है।

केजीएमयू में भर्ती दो मरीजों की मौत

केजीएमयू के मीडिया प्रवक्‍ता डॉ सुधीर सिंह के अनुसार 44 वर्षीय महिला, निवासी जानकीपुरम, लखनऊ की 10 जुलाई को रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी। इन्‍हें 9 जुलाई की रात्रि 8 बजकर 51 मिनट पर भर्ती किया गया था। इनके अलावा 55 वर्षीय पुरुष, निवासी रामरत्नपुर, बलरामपुर की 10 जुलाई को रात्रि 8 बजकर 30 मिनट पर कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी। रोगी को 30 जून की सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर भर्ती किया गया था। रोगी को मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप के कारण क्रॉनिक किडनी डिजीज की समस्या भी हो गयी थी। इसके चलते रोगी की डायलिसिस भी की गई। रोगी फ्ल्‍यूड ओवरलोड और संक्रमण की वजह से respiratory failure में चले गए थे।

पूरे प्रदेश में एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1403 नये संक्रमित

इस अवधि में पाए गए नए 1403 कोरोना संक्रमित मरीजों में सर्वाधिक 202 लखनऊ में तथा 147 गाजियाबाद में पाए गए हैं। इनके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 89, कानपुर नगर में 57, मेरठ में 36, आगरा में 13, सहारनपुर में 17, मुरादाबाद में 17, वाराणसी में 39, रामपुर में 5, जौनपुर में 18, बस्ती में 15, बाराबंकी में 15, अलीगढ़ में 18, हापुड़ में 64, बुलंदशहर में 16, सिद्धार्थनगर में तीन, अयोध्या में 40, गाजीपुर में दो, अमेठी में दो, आजमगढ़ में तीन, बिजनौर में 10, प्रयागराज में 53, संभल में 23, बहराइच में 6, संत कबीर नगर में 25, प्रतापगढ़ में दो, मथुरा में 19, सुल्तानपुर में तीन, गोरखपुर में 57, मुजफ्फरनगर में 10,  देवरिया में चार, रायबरेली में चार, लखीमपुर खीरी में 9, गोंडा में छह, अमरोहा में 16, बरेली में 31, इटावा में पांच, हरदोई में 6, महाराजगंज में 12, फतेहपुर में 7, कौशांबी में चार, कन्नौज में 29, पीलीभीत में चार, शामली में चार, बलिया में 34, सीतापुर में दो, बदायूं में चार, बलरामपुर में एक, भदोही में दो, झांसी में 62, चित्रकूट में तीन, मिर्जापुर में 20, उन्नाव में चार, बागपत में नौ, श्रावस्ती में पांच, एटा में एक, बांदा में तीन, हाथरस में एक, मऊ में 39, चंदौली में 11, शाहजहांपुर में 10, कासगंज में नौ, कुशीनगर में नौ, महोबा में एक, सोनभद्र में एक और ललितपुर में 10 नए मरीज पाए गए हैं।

केजीएमयू में संकाय सदस्‍य सहित तीन डॉक्‍टर संक्रमित

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के तीन चिकित्सकों मैं भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है इनमें एक पुरुष चिकित्सक मेडिसिन विभाग के संकाय सदस्य हैं जबकि बाकी दोनों कान नाक गला रोग विभाग के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं। इन सभी के संपर्क में आए हुए लोगों की लिस्ट बना ली गई है, और सभी का पांचवें दिन टेस्ट किया जाएगा तब तक सभी होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे।