Wednesday , October 11 2023

डायबिटीज में होता है न्‍यूरोपैथी का खतरा, 14 नवम्‍बर को फ्री जांच का मौका

विश्‍व मधुमेह दिवस पर आईएमए भवन में आयोजित होगा फ्री कैम्‍प

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। डायबिटीज से ग्रस्‍त मरीजों को न्‍यूरोपैथी का डर रहता है, जिसमें पैरों में झनझनाहट आदि की शिकायत हो जाती है, ये सब नसों में कमजोरी की वजह से होता है। न्‍यूरोपैथी को डायग्‍नोस करने के लिए मशीन से नसों की जांच, डायबिटीज के लिए ब्‍लड शुगर की जांच, ब्‍लड प्रेशर, बॉडी फि‍टनेस की जांचों को फ्री करने के लिए आगामी 14 नवम्‍बर को एक शिविर का आयोजन किया गया है। विश्‍व मधुमेह दिवस पर यहां लखनऊ की रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में फ्री चेकअप कैम्‍प का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कृष्‍णा होलियस्टिक और लायन्‍स क्‍लब के संयुक्‍त तत्‍वावधान में किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए कृष्‍णा होलिएस्टिक के डॉ राकेश सिंह ने बताया कि शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से 1 बजे तक किया गया है, जिसमें मरीजों की जांच फ्री की जायेगी। उन्‍होंने बताया कि इस दौरान एक जागरूकता सेमिनार का भी आयोजन किया गया है जिसमें डायबिटीज और उससे जुड़े रोगों से बचने के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जायेगी।