-राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में मनाया गया विश्व हेपेटाइटिस दिवस

सेहत टाइम्स
लखनऊ। राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज टूडि़यागंज, लखनऊ में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर 28 जुलाई को एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार मौर्या ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
यह जानकारी देते हुए हॉस्पिटल इन्चार्ज डॉ धर्मेन्द्र ने बताया कि सेमिनार में अपने उद्बोधन में गुजरात के डॉ सुनील इनामदार ने बताया कि हमारे देश में लगभग 4 करोड़ लोग हेपेटाइटिस बी से एवं 1 करोड़ लोग हेपेटाइटिस सी से पीड़ित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2015 के डेटा के अनुसार प्रतिवर्ष वायरल हेपेटाइटिस से 13 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में लिवर की बहुत सी औषधियों का उपयोग बताया गया है, जिससे लिवर को स्वस्थ रखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस से बचाव के लिए दूषित भोजन, दूषित पानी के सेवन से बचना चाहिए। संक्रमित सुई, संक्रमित खून के चढ़ाने से, असुरक्षित यौन संबंध से हेपेटाइटिस बी और सी का संक्रमण व्यक्ति को हो जाता है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times