Wednesday , October 18 2023

फार्मासिस्‍टों ने राम उजागिर पाण्‍डेय को दी श्रद्धांजलि

मरीजों को फल भी किये गये वितरित

 

लखनऊ। स्‍व. डॉ राम उजागिर पाण्‍डे की पुण्‍य तिथि पर बलरामपुर अस्‍पताल स्थित फार्मासिस्‍ट प्रान्तीय कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर फार्मासिस्‍टों द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर बलरामपुर चिकित्सालय में महामंत्री श्रवण सचान एवं अन्य साथियों द्वारा मरीजों को फल वितरण भी किया गया।

श्रद्धांजलि देने वालों में प्रभारी अधिकारी फार्मेसी नरगिस, महामंत्री श्रवण सचान, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रजत यादव, जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, जिला मंत्री लखनऊ प्रहलाद कनौजिया, वरिष्‍ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री मनमोहन मिश्रा, रविन्द्र सिह, राजेश सिंह, अजय पाण्डे, राजेश वरुण, एस के राय, उप्रेन्द सिंह, राजेश यादव ए के गुप्ता, आर बी पाण्डे, ज्ञानेद्र सिंह, अनिल श्रीवास्तव, ए के श्रीवास्तव, आर के चौधरी, राजेश कोहली, शरद सहित अनेक फार्मासिस्ट शामिल रहे।