Tuesday , October 24 2023

गोद लिये गांव उत्‍तरधौना पहुंचकर सर्वे किया पल्‍मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन की टीम ने

-डॉ वेद प्रकाश के नेतृत्‍व में 250 लोगों का सर्वे किया गया, कुछ को केजीएमयू बुलाया

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय (केजीएमयू) के पल्‍मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की टीम ने विभागाध्‍यक्ष डॉ वेद प्रकाश के नेतृत्‍व में आज विश्‍व टीबी दिवस पर एक दिन पूर्व गोद लिये गांव ग्राम- उत्तरधौना पहुंचकर घर-घर पहुंच कर करीब 250 लोगों का सर्वे किया, सर्वे में खास लक्षणों वाले लोगों को टीबी के लक्षणों, बचाव एवं उपचार की जानकारी दी गयी साथ ही उन्‍हें केजीएमयू के पल्‍मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग पर आने को कहा गया है।

यह जानकारी देते हुए डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि कुलाधिपति व राज्‍यपाल की प्रेरणा एवं कुलपति के मार्गदर्शन में पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेड़िसिन विभाग द्वारा लखनऊ जिले के अयोध्‍या रोड चिनहट ब्‍लॉक स्थित तिवारीगंज के ग्राम उत्‍तरधौना को आपसी सहयोग से टी0बी0 मुक्त बनाने एवं ग्रामीणों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए एक दिन पूर्व 23 मार्च को गोद लिया गया है।  इसी क्रम में आज गांव का दौरा किया गया। उन्‍होंने बताया कि आज गयी टीम में विभागाध्यक्ष डा0 वेद प्रकाश, ले0 जनरल (रिटायर्ड) डॉ बी0एन0बी0एम0 प्रसाद, डा0 हेमन्त कुमार, डा0 मोहम्मद आरिफ, डा0 आकाश सिरोही, डा0 आयुष्मान एवं स्टाफ शामिल रहा।