Wednesday , October 8 2025

The principal of the medical college was removed after a human body was found in the water tank

-देवरिया के जिलाधिकारी करेंगे जांच, एटा मेडिकल कॉलेज की डॉ रजनी को बनाया एक्टिंग प्रिंसिपल

 

सेहत टाइम्स

लखनऊ। देवरिया मेडिकल कॉलेज में कॉलेज में लगी टंकी से आने वाले पानी में बदबू की शिकायत के बाद की गयी पानी की टंकी की जांच में इंसान की सड़ी लाश पायी जाने पर शासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार बरनवाल को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है, तथा डॉ रजनी को कॉलेज का कार्यवाहक प्रिंसिपल का दायित्व सौंपा है।

उपाध्यक्ष स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोसायटी एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा अमित कुमार घोष की ओर से जारी ज्ञाप में कहा गया है कि मेडिकल कॉलेज की पानी की टंकी में एक इंसान की सड़ी हुई लाश मिली थी लोग उसी पानी की टंकी का पानी पी रहे थे। घटना की जांच के लिए देवरिया कलेक्टर को जांच अधिकारी बनाया गया है।

ज्ञाप में कहा गया है कि यह तथ्य प्रकाश में आया है कि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, देवरिया में पानी की टंकी में कई दिनों से बदबू आ रही थी तथा स्थलीय निरीक्षणोपरान्त पाया गया कि उक्त पानी की टंकी में एक डेड बॉडी पड़ी हुई थी, जो कई दिनों से टंकी में थी। इस कारण जन स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को गम्भीर खतरा उत्पन्न हुआ है।
इस प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए शासन के पत्र संख्या-151/71-3-2025 दिनांक 07.10.2025 द्वारा जिलाधिकारी, देवरिया को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, देवरिया के सोसायटी बायलाज के प्रस्तर-31(7) में वर्णित प्राविधान के क्रम में जांच की कार्यवाही पूर्ण होने तक प्रधानाचार्य डा० राजेश कुमार बरनवाल को कार्यालय महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण से सम्बद्ध किया जाता है।

डॉ बरनवाल के महानिदेशालय में सम्बद्ध होने के कारण रिक्त प्रधानाचार्य के पद पर सम्यक विचारोपरान्त डा० रजनी, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, एनाटमी विभाग, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एटा को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, देवरिया के कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार अग्रिम आदेशों तक प्रदान किया जाता है। इस कार्य के लिए डॉ रजनी को कोई अतिरिक्त वेतन/भत्ते देय नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.