Sunday , October 22 2023

तीमारदारों के चार मंजिला रैन बसेरे का उद्घाटन, 10 मंजिले का आश्वासन

शताब्‍दी अस्‍पताल में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की आर्थिक मदद से बना है तीमारदारों के लिए रैन बसेरा

कुलपति की मांग पर रैन बसेरे का विस्‍तार व मल्‍टी लेवल पार्किंग में सहयोग की घोषणा की राजनाथ सिंह ने

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय के शताब्दी अस्पताल फेज-1 में मरीजों के तीमारदारों के लिए पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन के आर्थिक सहयोग से बने 4 मंजिला नवनिर्मित रैन बसेरे का लोकार्पण गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया।

इस अवसर पर गृहमंत्री ने 210 शैय्या से युक्त इस रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए पॉवर ग्रिड, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम एवं केजीएमयू द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की।

इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने उक्त रैन बसेरे को दस मंज़िल किये जाने एवं मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किये जाने का अनुरोध किया, जिसे राजनाथ सिंह ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि मल्टी स्टोरी पार्किंग के साथ ही 4 मंजिला रैन बसेरे को दस मंजिल किये जाने हेतु हरसंभव मदद की जाएगी।

इस अवसर पर गृहमंत्री के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीके ओझा,  डीन पैरामेडिकल प्रो. विनोद जैन,  ट्रॉमा सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप तिवारी, चिकित्सा अधीक्षक दंत संकाय नीरज मिश्रा, रेस्पिरेट्री विभाग के विभाग्यध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत तथा अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।