Saturday , October 14 2023

सर्जरी के उपकरण पकड़ने वाले हाथों ने गेंद और बल्‍ले पर भी आजमाये हाथ

ऐप्‍सीकॉन 2018 के तहत प्रीमियर क्रिकेट लीग हुई आयोजित

 

लखनऊ। यहां चल रहे एसोसिएशन ऑफ प्‍लास्टिक‍ सर्जन्‍स की कॉन्‍फ्रेंस ऐप्‍सीकॉन 2018 में शुक्रवार को ऐप्‍सीकॉन प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया।   गोमती नगर लखनऊ स्थित सहारा शहर में आयोजित इस क्रिकेट मैच का आयोजन सायं 7 बजे से किया गया।

 

यह मैत्री मैच प्‍लास्टिक सर्जन्‍स के बीच टीम बनाकर खेला गया जिसका उद्देश्‍य समारोह के कार्यक्रमों में विविधता तथा मनोरंजन लाना था। मैच का शुभारम्‍भ सुप्रसिद्ध न्यूरोसर्जन प्रो0 मज़हर हुसैन द्वारा एसजीपीजीआई लखनऊ के निदेशक प्रो0  राकेश कपूर एवं सहारा इन्ड़िया समूह के अनिल विक्रम सिंह तथा विशाल चिकित्सा समूह व अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधियों व विभूतियों की उपस्थिति‍ में सम्पन्न हुआ।

 

इस सम्पूर्ण समारोह का संचालन ऐप्‍सीकॉन 2018 की आयोजन समिति के सदस्य सुप्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डा0 वैभव खन्ना की अगुवाई में सहारा समूह के सहयोग के साथ भव्य रूप में किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग देने के लिए सहारा समूह के संस्‍थापक सुब्रत राय को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।