-नाका गुरुद्वारा में आयोजित हुआ वार्षिक समागम सफल बनाने वालों का सम्मान समारोह

सेहत टाइम्स
लखनऊ। श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी द्वारा आयोजित 51वें वार्षिक समागम को सफल बनाने में जिन निष्काम सेवा सोसायटियों तथा सेवकों ने योगदान दिया उन्हें शुक्रवार को गुरुद्वारा नाका हिंडोला स्थित कार्यालय में सरोपा देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के चेयरमैन कृपाल सिंह ऐबट ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि सिख सेवा जत्था, सिख यंगमैन एसोसिएशन, अमृत सेवक जत्था, दशमेश सेवा सोसायटी, यूथ खालसा एसोसिएशन, नरूला परिवार, खालसा साइकिल, पोपली लाइव, अमृतपाल सिंह और रंजीत खालसा आदि ने अभूतपूर्व सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सोसायटी के मुख्य सेवादार हरमिंदर सिंह मिंदी ने गुरु ग्रंथ साहिब की हुजूरी में संगत की खुशियां प्राप्त कीं।

प्रभु कृपा से जहां दरबार साहिब से आए हुजूरी रागी भाई दविंदर सिंह ने अपनी रसना से अमृतमयी गुरुवाणी गायन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया वही अलवर वाले डॉ हरबन सिंह ने अपनी ओजस्वी वाणी से हमारे मन में छाए अंधकार को दूर कर गुरुवाणी का अर्थ समझाते हुए प्रकाशमान किया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times