मदर्स डे पर माताओं के लिए दी जरूरी जानकारी

लखनऊ। मां जैसे पवित्र रिश्ते को बनाने वाली उसकी संतान है, क्योंकि संतान न होती तो उसे मां का दर्जा कैसे मिलता। मदर्स डे पर मां को बधाइयों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर मां को मां का दर्जा दिलाने वाली संतान के स्वास्थ्य के लिए भी काफी बातें हुईं। संतान स्वस्थ रहे इसके लिए भी कई टिप्स दिये गये। गर्भावस्था से लेकर पैदा होने के बाद तक शिशु का किस प्रकार से ध्यान रखा जाये इस पर भी बातें हुईं।
देखें वीडियो शिशु के लिए मां के दूध का महत्व
शिशु के लिए मां के दूध का महत्व बताते हुए अजंता हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर के पीडियट्रिशियन डॉ धनंजय कुमार ने अपनी फेसबुक वाल पर एक वीडियो डाला है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times