
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय के नेत्र रोग विभाग में एआईओएस, सेंट्रल जोन पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन चल रहा है। 9 अगस्त से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 अगस्त को समाप्त होगा। इसमें उत्तर प्रदेशा और पड़ोसी राज्यों के करीब 140 पोस्ट ग्रेजुएट छात्र भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन 10 अगस्त को मुख्य अतिथि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ रजनीश दुबे के साथ ही केजीएमयू के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट ने किया।
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की निदेशक व़ नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो विनीता सिंह ने बताया कि विभाग को तीसरी बार यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का अवसर मिला है। कार्यक्रम का उद्देश्य नेत्र विज्ञान में पूर्ण रीफ्रेशर प्रशिक्षण देना और विभिन्न शल्य चिकित्सा और जांच तकनीकों में अपने कौशल में सुधार करना है। इस गतिविधि का लक्ष्य प्रशिक्षु निवासियों की समझ में रोगी की देखभाल और शोध पद्धति की दिशा में बेहतर करना है। इस प्रशिक्षण को देने वाले लोगों में एम्स नयी दिल्ली और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज सहित अन्य राज्यों से आये डॉ नम्रता शर्मा, डॉ पी शर्मा, डॉ पीके पाण्डेय, डॉ पार्थ बिस्वास, डॉ ए पोरवाल, डॉ संतोष जी होनावर, डॉ कविता कुमार, डॉ विवेक सोम, डॉ अनिता सेठी शामिल हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times