-एनएचएम संविदा कर्मियों में तनाव बढ़ता जा रहा, अप्रैल माह में हर हाल में जारी करने की मांग
-म्यूचुअल ट्रांसफर प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब पर गहरी चिंता जतायी कर्मचारी संघ ने

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने म्यूचुअल ट्रांसफर प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि दिसंबर 2024 में प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद अब तक स्थानांतरण सूची जारी नहीं की गई, जिससे हजारों कर्मी मानसिक तनाव में हैं।
श्री उपाध्याय ने बताया कि बीच में दो बार आवेदन की तिथि बढ़ाई गई, परंतु अंतिम सूची अब तक न आने से विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगने लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान स्थिति में कई कर्मचारी अपने बच्चों के विद्यालयों में प्रवेश को लेकर असमंजस में हैं, क्योंकि वे स्थानांतरण सूची के अनुसार ही नए विद्यालयों में एडमिशन कराना चाहते हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऐसी अनिश्चितता की स्थिति में कुछ दलाल किस्म के लोग भ्रम फैलाकर कर्मियों को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं, जो अत्यंत निंदनीय है।
संघ की ओर से यह स्पष्ट मांग की गई है कि म्यूचुअल ट्रांसफर प्रक्रिया को अप्रैल माह में ही पूर्ण कर सूची तत्काल जारी की जाए। इससे न केवल कर्मचारियों को राहत मिलेगी, बल्कि सरकार की जनहितकारी छवि भी और अधिक मजबूत होगी।
श्री उपाध्याय ने मिशन निदेशक, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, उपमुख्यमंत्री एवं महाप्रबंधक (मानव संसाधन) को पत्र लिखकर समयबद्ध और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने की अपील की है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times