-आईएमए लखनऊ की नयी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा का अगले एक वर्ष के लिए अध्यक्ष पद सम्भालने वाली डॉ सरिता सिंह ने कहा है कि आईएमए की लखनऊ शाखा को और आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि चिकित्सकों की समस्याओं का हल हो साथ ही मेरी प्राथमिकता होगी कि मरीजों के हितार्थ रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, प्रदूषण से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम जैसे स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाये, जिससे कि स्वस्थ समाज बनाने में आईएमए का सक्रिय योगदान समाज को प्राप्त हो।
डॉ सरिता सिंह ने यह बात आज 19 दिसम्बर को यहां रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की लखनऊ शाखा की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद ‘सेहत टाइम्स’ से बातचीत में कही। डॉ सरिता सिंह पिछले वर्ष की प्रेसीडेंट इलेक्ट हैं, आज उन्हें अगले एक वर्ष के लिए अध्यक्ष पद पर शपथ दिलायी गयी है। उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष डॉ विनीता मित्तल से कार्यभार ग्रहण किया।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ऐरा मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अब्बास अली मेहदी तथा विशिष्ट अतिथियों में डॉ रूखसाना खॉन (पूर्व अध्यक्ष आईएमए लखनऊ) व डॉ राकेश सिंह (पूर्व अध्यक्ष आईएमए लखनऊ) शामिल रहे। इन तीनों अतिथियों ने नयी कार्यकारिणी को शपथ दिलायी।


निवर्तमान अध्यक्ष डॉ विनीता मित्तल ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया जबकि सचिव डॉ संजय सक्सेना ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सचिव डॉ संजय सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे आईएमए के सभी कार्यकम समय-समय पर आगे भी कराने में अपना पूर्ण योगदान देते रहेंगे। शपथ ग्रहण करने वाले लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
आज हुए शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष पद पर डॉक्टर सरिता सिंह, अध्यक्ष निर्वाचित पर डॉक्टर मनोज कुमार अस्थाना, उपाध्यक्ष पद पर डॉक्टर अनिल कुमार त्रिपाठी, डॉक्टर अमित कुमार अग्रवाल और डॉक्टर एम अलीम सिद्दीकी ने शपथ ली। इसके अतिरिक्त फाइनेंस सेक्रेटरी पद पर डॉक्टर गुरमीत सिंह, सचिव पद पर डॉक्टर संजय सक्सेना, संयुक्त सचिव पद पर डॉक्टर ऋतु सक्सेना, डॉ वीरेंद्र कुमार यादव, डॉक्टर सुमीत सेठ और डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव ने तथा एडिटर पद पर डॉक्टर शाश्वत विद्याधर ने शपथ ग्रहण की।
इनके अतिरिक्त 15 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों में डॉक्टर आरके दीक्षित, डॉक्टर वारिजा सेठ, डॉक्टर आरबी सिंह, डॉक्टर पीयूष कुमार, डॉक्टर आशुतोष कुमार शर्मा, डॉक्टर संजय श्रीवास्तव, डॉक्टर दर्शन बजाज, डॉ संतोष सिंह, डॉक्टर निशि टंडन, डॉक्टर आलोक माहेश्वरी, डॉक्टर सतीश कुमार, डॉक्टर अर्चिका गुप्ता, डॉक्टर अजय कुमार पटवा, डॉक्टर राजीव सक्सेना और डॉक्टर नईम अहमद शेख ने शपथ ग्रहण की।
