Saturday , October 14 2023

दिल के डॉक्‍टर का नरम दिल, कोविड ड्यूटी के बाद दो घंटे फोन पर दे रहे फ्री सलाह

-लोकबंधु अस्‍पताल में कोविड ड्यूटी कर रहे डॉ संतोष यादव सिविल अस्‍पताल में हैं कार्डियोलॉजिस्‍ट

डॉ संतोष यादव

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। सरकारी अस्‍पताल का एक हृदय रोग विशेषज्ञ, आईसीयू में कार्य का अच्‍छा अनुभव होने के कारण दूसरे डेडीकेडेड कोविड अस्‍पताल में ड्यूटी लगा दी गयी। गांव से जुड़े इस चिकित्‍सक ने कोरोना से ग्रस्‍त ऐसे रोगी भी देखे जिन्‍हें दिल के रोग में बरते जाने वाले एहतियात, इसकी गम्‍भीरता, सामान्‍य दवाओं तक के बारे में जानकारी नहीं थी। मरीजों के प्रति संवेदनशीलता के भाव इतने ज्‍यादा उभरे कि इस चिकित्‍सक ने फैसला ले लिया कि वह ड्यूटी के अलावा रोज दो घंटे फोन पर रोगियों को फ्री सलाह के लिए भी उपलब्‍ध रहेगा।

ये चिकित्‍सक हैं डॉ संतोष यादव। डॉ संतोष डॉ श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्‍ट पद पर तैनात हैं, लेकिन पिछले 15 दिनों से आलमबाग स्थि‍त लोकबंधु हॉस्पिटल में कोविड ड्यूटी कर रहे हैं। यह पूछने पर कोविड ड्यूटी करने के बाद भी लोगों को फोन पर  सलाह देने की बात कैसे सोची, इस पर डॉ संतोष बताते हैं कि अस्‍पताल में रोगियों से बातचीत में मुझे ऐसा महसूस हुआ कि‍ बहुत सी ऐसी छोटी-छोटी बातें हैं जिनपर अगर समय पर ध्‍यान दे दिया जाये तो रोग की गम्‍भीरता बढ़ नहीं पाती है, खासतौर पर आजकल के दिनों में जब मरीज का डॉक्‍टर के साथ संवाद स्‍थापित होने में अत्‍यन्‍त कठिनाइयां हैं, संकट के इस समय में अधिक से अधिक लोगों की मदद करना चाहता हूं। इसलिए मैंने सोचा कि शाम को 6 से 8 बजे तक दो घंटे मैं रोग के उपचार और उपचार से जुड़ी अन्‍य प्रक्रियाओं के बारे में तो बता ही सकता हूं। उन्‍होंने कहा कि जिन किसी व्‍यक्ति को मुझसे राय लेनी हो तो मेरे मोबाइल नम्‍बर 9958498682 पर फोन करके सलाह ले सकते हैं, उन्‍होंने कहा कि साथ ही मेरी यह अपील है कि रोग के सम्‍बन्‍ध में मैं फोन के माध्‍यम से सलाह दूंगा साथ ही यह भी अनुरोध है कि बेड और ऑक्‍सीजन के लिए लोग फोन न करें।