-2024 में लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता पद से हुए थे रिटायर, बाद में बनाये गये थे महाप्रबंधक

सेहत टाइम्स
लखनऊ। स्मार्ट सिटी परियोजना के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह का आज 27 नवम्बर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा उस समय पड़ा जब वह कार्यालय में ट्रेनी आईएएस को ट्रेनिंग दे रहे थे। अजय कुमार सिंह पिछले वर्ष 2024 में लखख्नऊ विकास प्राधिकरण में मुख्य अभियंता पद से रिटायर हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह अजय कुमार कार्यालय आये और अपने कार्यालय में ट्रेनी आईएएस अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के फंक्शन और नगर निगम की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। बताया जाता है कि इसके बाद वे वापस अपने चैंबर में आ गये, तभी उनके सीने में बायीं तरफ तेज दर्द उठा, कर्मचारियों द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें दवा दी गयी लेकिन आराम नहीं मिला तब उन्हें तत्काल महानगर स्थित मिडलैंड हॉस्पिटल ले जाया गया
हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने फौरन एंजियोप्लास्टी की और स्टेंट डाला, लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई, और
देर शाम उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। अजय कुमार सिंह सेवानिवृत्ति के बाद स्मार्ट सिटी मिशन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times