
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने छह जिलों में नये मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की तैनाती की है। जिन जनपदों को नये मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिले हैं, उनमें गोरखपुर, अम्बेडकर नगर, कुशीनगर, बलिया, सुलतानपुर और देवरिया शामिल हैं।
प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप के अनुसार संयुक्त निदेशक स्तर के छह चिकित्साधिकारियों की तैनाती में फेरबदल की गयी है। इनमें एक चिकित्साधिकारी का पद न बदलते हुुए उनकी तैनाती का स्थल बदला गया है, इस फेरबदल के अनुसार वर्तमान में देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा को देवरिया से स्थानांतरित करते हुए गोरखपुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण), स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ डॉ संजय कुमार शैवाल को अम्बेडकर नगर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला संयुक्त चिकित्सालय, कासगंज डॉ अनुपम प्रकाश भाष्कर को कुशीनगर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा आगरा अधिकारी, डॉ संजीव वर्मन को बलिया का मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा मुरादाबाद अधिकारी डॉ भारत भूषण को सुलतानपुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखीमपुर खीरी डॉ अनिल कुमार गुप्ता को देवरिया का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।
तीन चिकित्साधिकारियों को बनाया वरिष्ठ परामर्शदाता
इनके अतिरिक्त तीन चिकित्साधिकारियों को वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। इनमें डॉ विजय पति द्विवेदी को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला महिला चिकित्सालय वाराणसी के पद पर, डॉ सुरेश पटारिया को वरिष्ठ परामर्शदाता लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय लखनऊ के पद पर तथा डॉ ओमप्रकाश को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय गोरखपुर के पद पर तैनात किया गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times