Wednesday , October 11 2023

नवरात्रि पर ‘श्रद्धा’ की आराधना अलग अंदाज में

-देवी के नौ रूपों के मेकअप से दिखायी क्रियेटिविटी

इस फोटोग्राफ में बहुत खूबसूरती से एक के पीछे एक देवी के नौ रूपों को प्रस्‍तुत किया गया है

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। आज से चैत्र नवरात्रि प्रारम्‍भ हो गयी है, कोरोना महामारी के बीच मनायी जा रही नवरात्रि में प्रशासन की ओर से मंदिरों में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई प्रोटोकाल बनाये गये हैं। नतीजा यह है कि अधिकतर लोग घर पर ही रहकर मां की आराधना कर रहे हैं। दुर्गासप्‍तशती में वर्णन भी किया गया है कि महामारी का नाश करने वाली भी मां दुर्गा हैं। ऐसे में श्रद्धा मेकओवर की मेकअप आर्टिस्‍ट श्रद्धा सक्‍सेना द्वारा दुर्गा देवी के नौ रूपों का अलग-अलग महिलाओं पर मेकअप कर इस महामारी को जड़ से समाप्‍त करने की प्रार्थना की गयी है।

श्रद्धा सक्‍सेना ने बताया कि पूरा विश्व आज कोरोना से परेशान हैं, भयभीत है। आज से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू है, माँ शैलपुत्री, माँ ब्रह्मचारिणी, माँ चन्द्रघंटा, माँ कात्यायनी, माँ स्कंदमाता, माँ कुष्मांडा, माँ कालरात्रि, माँ महागौरी व माँ सिद्धिदात्री से हम सबकी यही प्रार्थना हैं कि इस संकट की घड़ी से हम सबकी रक्षा करें एवं कोरोना को खत्म करें। यही बात मैने अपने मेकअप के ज़रिए दिखाने की कोशिश की है, हमको सतर्क रहना है, मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवाश इन सबका इस्तेमाल करते रहना है।