-वांग्मय साहित्य स्थापना अभियान को और आगे ले जाने के लिए आशीर्वाद

सेहत टाइम्स
लखनऊ/हरिद्वार। गुरु देव के ज्ञान-संवाहक लखनऊ के उमानंद शर्मा ने शांति कुंज आकर यहां के सुसज्जित साहित्य स्टाल का अवलोकन किया।
शांति कुंज द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कैलाश महाजन द्वारा बताया गया है कि स्टाल को देखने के बाद अपनी अभिव्यक्ति में श्री शर्मा ने कहा कि मुझे इस अवतारी महापुरुष के प्रत्यक्ष दर्शन करने का सौभाग्य तो नहीं मिला किंतु यहां आकर उनके विचार शरीर (साहित्य) को देखकर उनके विराट रूप के दर्शन हुए।
श्री शर्मा ने कहा कि गुरूदेव कहते थे :-
मै व्यक्ति नहीं, विचार हूं, मेरा स्वरूप मेरे साहित्य में छिपा है
आज सचमुच मुझे इस बात की अनुभूति हुई
गुरु देव की प्रेरणा से ही गायत्री ज्ञान मंदिर लखनऊ की हमारी टीम ने 347 संस्थानों में पूज्यवर के सम्पूर्ण वांग्मय की स्थापना की है, इस संख्या को 501 तक पहुंचाने का संकल्प श्रद्धेय डॉक्टर साहब व वंदनीया जीजी के समक्ष करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times