Wednesday , October 11 2023

जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर देखिये राजू श्रीवास्‍तव ने ली कैसी चुटकी…

-वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहे अपने चिर-परिचित अंदाज में

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। गत दिवस 9 जून को कांग्रेस नीत सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके तथा राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के नजदीकी कहे जाने वाले उत्‍तर प्रदेश के बड़े नेताओं में से एक जितिन प्रसाद ने कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के ‘कमल’ को थाम लिया है। इस राजनीतिक उथल-पुथल पर मशहूर हास्‍य कलाकार व उत्‍तर प्रदेश फि‍ल्‍म विकास परिषद के अध्‍यक्ष राजू श्रीवास्‍तव ने अपने चिर-परिचित चुटीले अंदाज में चुटकी ली।

इस चुटीले अंदाज का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्‍होंने जहां चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को राहुल गांधी को बीजेपी में न लेने की सलाह दी है वहीं वह अपने ऊपर भी चुटकी लेना नहीं भूले कि मैं तो आजकल घर पर भी बी-जे-पी में हूं मतलब बर्तन-झाड़ू-पोछा…

देखिये वीडियो   

साभार- राजू श्रीवास्‍तव