Tuesday , October 24 2023

शिक्षिका से घूस मांगने के आरोप लगाने वाले शिक्षक नेता की निंदा, जांच की मांग

-विद्यालय प्रबंधन ने माध्‍यमिक शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर कहा अपने स्‍तर से करा लें जांच

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता द्वारा लखनऊ के लक्ष्मीनारायण भगवती विद्या मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापिका को कार्यमुक्‍त किये जाने के लिए विद्यालय पर घूस मांगने का आरोप लगाये जाने पर कॉलेज की शिक्षिकाओं व शिक्षणेतर कर्मचारियों ने इस आरोप को गलत बताते हुए आरोप लगाने वाले शिक्षक नेता के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है। कॉलेज के प्रबंधन ने माध्‍यमिक शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर शिक्षक नेता द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच कराने की मांग भी की है।

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक नेता ने एक प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया था कि लक्ष्मीनारायण भगवती विद्या मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षक दिव्‍या श्रीवास्‍तव को कार्यमुक्त किए जाने के लिए 2 लाख रुपये घूस मांगे गये थे। ₹इसकी प्रतिक्रिया में आज 21 अक्‍टूबर को लक्ष्मीनारायण भगवती विद्या मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज की समस्त शिक्षिकाएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने इस आरोप को गलत बताते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया है। इसमें स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि दिव्या श्रीवास्तव को 5 अक्टूबर को ही कार्य मुक्त कर दिया गया था और शिक्षक नेता द्वारा केवल विद्यालय को बदनाम करने का कार्य किया जा रहा है। हम सभी ऐसे शिक्षक नेता के कृत्‍यों की निंदा और कड़ी भर्त्‍सना करते हैं।