-मरीजों को दवा देने के साथ ही बच्चों को स्कूली बैग, मिष्ठान्न वितरित
सेहत टाइम्स
लखनऊ/सीतापुर। बाल दिवस के उपलक्ष्य में सार्थक सोसायटी द्वारा सीतापुर में कमलापुर के गांव लुधौरी में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेशनल होम्योपैथी कॉलेज की रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ रेनू महेंद्र ने मरीजों को देखकर आवश्यक दवाएं दीं। इस मौके पर बच्चों को स्कूली बैग व मिष्ठान्न वितरित करने के साथ ही उन्हें भोजन भी कराया गया। 20 नवम्बर को आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अनुशासन, जल का महत्व, प्रदूषण, विद्या का महत्व एवं नारी शक्ति जैसे गंभीर विषयों पर अपने विचार रखे गये।
विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी देते हुए सोसाइटी के संचालक विवेक सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपभोक्ता आयोग,सीतापुर के अध्यक्ष अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव द्वारा की गईl इस अवसर पर देव कांत त्रिपाठी, सदस्य उपभोक्ता आयोग सीतापुर, दीपक शुक्ला सदस्य जिला पंचायत सीतापुर, व जनपद सीतापुर अधिवक्ता भी उपस्थित रहेl
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बच्चों को अवकाश प्राप्त उपमहाप्रबंधक राजीव सक्सेना द्वारा स्कूल बैग्स व पाठन सामग्री वितरित की गईl संस्था द्वारा बच्चों को भोजन कराया गया व मुख्य अतिथि द्वारा भी बच्चों को केला व मिष्ठान वितरित करवाई गईl ग्राम वासियों को नि:शुल्क परामर्श व दवा डॉ रेनू महेन्द्र द्वारा वितरित की गईl