
लखनऊ.इन्दिरा नगर सेक्टर-9 स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ में पितृ पक्ष के अवसर पर आज प्रातः 5.30 से तर्पण, पिण्ड प्रारम्भ हुआ इसके उपरान्त सभी श्रद्धालुओं ने गायत्री यज्ञ कर आशीर्वाद प्राप्ति भाव के साथ पूर्वजों की आत्मोन्नति की प्रार्थना की.
केन्द्र प्रभारी उमानंद शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 5.30 से पिण्ड तर्पण शुरू होगा जो 20 सितम्बर तक चलेगा।
श्री शर्मा ने बताया सभागार में जीवन मृत्यु से जुडे ऋषि साहित्य जैसे ‘‘पितरों को श्रद्धा दें वे शक्ति देगें।’’, ‘‘पितर हमारे अदृश्य सहायक’’, ‘‘भूत कैसे होते हैं? क्या करते हैं?’’, ‘‘मरने के बाद हमारा क्या होता है?’’ ‘‘गहना कमर्णोगति’’, ‘‘जीवन-मृत्यु’’, ‘‘मरणोत्तर जीवन और उसकी सच्चाई’’, ‘‘स्वर्ग नर्ग की स्वचालित प्रक्रिया’’, ‘‘पूर्वजन्म एक ध्रुव सत्य है’’, ‘‘मरे तो सही बुद्धिमत्ता के साथ’’ इत्यादि साहित्य प्रदर्शित रहता है श्रद्धालुओं ने इसका अवलोकन किया और अपने साथ ले भी गये।
उन्होंने कहा कि ऋषि कथन है कि ‘‘पितरों को श्रद्धा दें वे शक्ति देगें।’’ इस परम्परा का विश्वास करते हुए नर-नारी अपने पूर्वजों को श्रद्धा अर्पित करते हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times