Sunday , March 9 2025

आरआरयू ने शिक्षा, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता का पाठ पढ़ाया छात्राओं को

-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह भर चले विभिन्न कार्यक्रमों का समापन

सेहत टाइम्स

लखनऊ। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU), लखनऊ कैंपस ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया। विश्वविद्यालय कैंपस में एक सप्ताह पूर्व शुरू हुए कार्यक्रम का समापन आज 8 मार्च को राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के साथ हुआ। सप्ताह भर चले कार्यक्रमों में योग, ध्यान, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम शामिल थे। इनका उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रमों के जरिये महिला सशक्तिकरण के महत्व को उजागर किया गया और समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

आज सम्पन्न समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तिलोत्तमा वर्मा, आईपीएस, महानिदेशक – प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश पुलिस तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नविता यादव, प्रधानाचार्या, राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, लखनऊ कार्यक्रम में शामिल हुईं। समारोह में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के प्रतिनिधि दल ने प्रतिभाग लिया।
आज के कार्यक्रम की शुरुआत में आरआरयू की निदेशक मंजरी चंद्रा ने राष्ट्रीय सुरक्षा, प्रशासन और कानून प्रवर्तन में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने की आरआरयू की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

तिलोत्तमा वर्मा ने अपने संबोधन में शिक्षा की शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि यह महिलाओं को सशक्त बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने छात्राओं से अपने सपनों को साकार करने के लिए आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी बताया कि कानून प्रवर्तन और सार्वजनिक सेवा जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका तेजी से बढ़ रही है, उन्होंने छात्राओं को सभी बाधाओं को पार कर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान, छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए, जिसमें उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रेरणादायक कार्यक्रम उनके आत्मविश्वास और भविष्य की आकांक्षाओं को कैसे बढ़ाते हैं। इसके बाद एक प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया, मुख्य अतिथि तिलोत्तमा वर्मा ने प्रधानाचार्या नविता यादव को शिक्षा और महिला विकास में योगदान के लिए सम्मानित किया।

ज्ञात हो ऐसे कार्यक्रमों की पहलों के माध्यम से, आरआरयू लगातार युवा महिलाओं को ज्ञान और आत्मविश्वास प्रदान कर रहा है, ताकि वे राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।इस कार्यक्रम में आरआरयू के सभी संकाय सदस्य और कर्मचारी भी उपस्थित रहे और इस आध्यात्मिक सत्र का हिस्सा बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.