Wednesday , October 11 2023

सिर्फ ढाई इंच का चीरा लगाकर निकाला 11 किलो का ट्यूमर

बलरामपुर अस्पताल में 13 वर्षीय किशोरी के पेट से निकाला गया ट्यूमर

डॉ एसआर समद्दर

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में गुरुवार को सिर्फ ढाई इंच का चीरा लगाकर 11 किलो का ट्यूमर निकालने में सफलता हासिल की गई है। यहां के सर्जन डॉ एस आर समद्दर ने जटिल ऑपरेशन कर 13 वर्षीय किशोरी के पेट से ट्यूमर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार डॉ एसआर समद्दर ने कु  मौसमो  निवासी ग्राम  उस्र राना, पोस्ट  महोना   इतौंजा लखनऊ के पेट से मात्र 2.5 इंच के चीरे से 11 किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर निकाला । डॉ समद्दर ने बताया कि 21 सितंबर  को पेट दर्द  व सूजन की शिकायत के साथ बलरामपुर अस्पताल के सर्जरी ओपीडी मे आई थी । जब जांच की गई तो उसके पेट  मे बड़े ट्यूमर का पता चला, इसके बाद किशोरी के ऑपरेशन का निर्णय लिया गया।

गुरुवार 26 सितम्बर को उसका  सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। बताया गया है कि टयूमर  का वजन 11 किलो था,  जिसमे 7 लीटर  द्रव्‍य और  4 किलो सोलिड था। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ एस आर समद्दर, डॉ एस के सक्सेना, एनेस्थेटिस्ट डॉ कौशल, डॉ अंजुम कौशर, स्टाफ विनीता और उर्मिला शामिल थीं।