-संतों-महंतों ने चादर तिलक कर सौंपी राम जानकी मंदिर के महंत की गद्दी
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रामजानकी मंदिर में स्वर्गीय श्री श्री 108 मथुरा दास, स्वर्गीय महंत श्री श्री 108 बलराम दास जी के शिष्य रामजीवन दास को मंगलवार को हवन-पूजन कर साधु-संतों के मध्य भुलभुलपुर कुटी के राम जानकी मंदिर का महंत घोषित किया गया। संत एवं महंतों ने चादर तिलक कर उन्हें राम जानकी मंदिर का महन्त नियुक्त किया। इस अवसर पर विशाल भव्य भंडारे व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया गया है कि इस अवसर पर श्री श्री 108 महंत योगेंद्र दास साहेब कबीर आश्रम बसहा दसौली लखनऊ, ज्ञानेंद्र दास, खेमराज दास एवं बाबा महादेव आनंद आश्रम छठा मिल, लखनऊ आदि सैकड़ों संत महात्मा तथा भक्तगण उपस्थित रहे। इस विशिष्ट कार्यक्रम के उपलक्ष्य में पार्षद पद के उपविजेता धनीराम रावत, जितेंद्र दुबे, लक्ष्मी प्रधान, रामप्रकाश मौर्या और बड़ी संख्या में भक्तगण व श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही, देर रात तक विशाल भंडारे के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा।
