-हार्ट अटैक से हुई मौत, अचानक हुई मौत की वजह जानने के लिए कराया गया पोस्टमॉर्टम

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। टेलीविजन के लोकप्रिय अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के असामयिक निधन पर उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष व मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव स्तब्ध हैं, उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जुड़ी अपनी यादों को साझा करते हुए उनके निधन पर गहरा दुख जताया है। ज्ञात हो सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गयी है। मुंबई पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला को बीती आधी रात्रि के बाद 3 से 3.30 बजे के बीच सीने में बेचैनी हुई जिसके बारे में उन्होंने अपनी मां को भी बताया, इसके बाद पानी पीकर सोने चले गये। सुबह जब देर तक न उठने पर मां ने अपनी बेटी व दामाद को फोन कर इस बारे में जानकारी दी गयी, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो जारी कर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं देखें वीडियो

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times