Friday , October 20 2023

डायबिटीज पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ। वर्ल्‍ड डायबिटीज डे के उपलक्ष्‍य में रिसर्च सोसाइटी फॉर स्‍टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया द्वारा एमबीबीएस फर्स्‍ट ईयर के विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को डायबिटीज क्विज का आयोजन किया गया।

 

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन फिजियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर नरसिंह वर्मा एवं प्रोफेसर मनीष बाजपेयी द्वारा किया गया एवं डॉ0 अंकिता व डॉ0 अविनाश ने इसका संचालन क्विज मास्टर के रूप में किया, जिसमें डायबिटीज से संबंधित प्रश्न पूछे गए।

इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया, जिन्हें ए से लेकर एन तक के नाम दिए गए। इसके साथ ही प्रतियोगिता मे कुल चार राउण्ड रखे गए थे। जिसके तहत पहले और दूसरे राउण्ड को एलिमिनेशन राउण्ड का नाम दिया गया तथा तीसरा राउण्ड रैपिड फायर राउण्ड और अंत मे फाइनल राउण्ड हुआ। फाइनल राउण्ड में दस टीमों ने जगह बनाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टीम-डी रही, जिसका प्रतिनिधित्व कुमारी अंशिका और मानसी जायसवाल ने किया। वहीं दूसरे स्थान पर टीम-एल रही, जिसका प्रतिनिधित्व विनय प्रताप एवं विवेक कुमार साहू कर रहे थे। तीसरा स्थान टीम-एन को मिला, जिसका नेतृत्व मयंक सिंह एवं शुभम त्रिपाठी ने किया।