Wednesday , October 11 2023

पीजीआई, केजीएमयू समेत 19 चिकित्‍सा संस्‍थानों व मेडिकल कॉलेजों में हड़ताल पर रोक

इमरजेंसी सहित दूसरी सेवाओं में नहीं हो सकेगी छह माह तक हड़ताल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) लखनऊ, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, (केजीएमयू)  लखनऊ सहित सभी चिकित्‍सा संस्‍थानों और मेडिकल कॉलेजों में हड़ताल पर छह माह के लिए रोक लगा दी है।

 

यह जानकारी चिकित्सा शिक्षा सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने आज यहां दी है। जानकारी के अनुसार एसजीपीजीआई, केजीएमयू के साथ ही उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा, डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, गोमती नगर लखनऊ, सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान, नोएडा, गवर्नमेन्ट इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा एवं इलाहाबाद, कानपुर, आगरा, सहारनपुर, मेरठ, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, झांसी, गोरखपुर, कन्नौज, जालौन, बांदा और बदायूं स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेजों की समस्त सेवाओं, जिनमें उक्त विश्वविद्यालयों/मेडिकल कॉलेजों/संस्थानों की आपातकालीन सेवायें भी सम्मिलित हैं, में 6 महीने के लिए हड़ताल पर रोक लगा दी है।