-इंटरनेशनल सर्जिकल सोसाइटी ने किया फेलोशिप से सम्मानित
-इस फेलोशिप को पाने वाले पहले और अकेले भारतीय सर्जन

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ/कराकोव(पोलैंड)। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के प्रो विनोद जैन ने केजीएमयू के साथ ही पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। प्रो विनोद जैन को विश्व के सर्जन्स की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल सर्जिकल सोसाइटी ने 48वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ सर्जरी में रविवार को फेलोशिप से सम्मानित किया है। प्रो विनोद जैन यह फेलोशिप लेने वाले पहले और अकेले भारतीय हैं।

 प्रो विनोद जैन को विश्व के सर्जन्स की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल सर्जिकल सोसाइटी ने कराकोव (पोलैण्ड) में रविवार 11 अगस्त से शुरू हुई पांच दिवसीय 48वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ सर्जरी में पहले दिन फेलोशिप से सम्मानित किया है। प्रो जैन को यह फेलोशिप उनके द्वारा शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के साथ-साथ भारत में सर्जरी शिक्षा विशेषकर ट्रॉमा प्रशिक्षण में योगदान के लिए प्रदान की गयी है।
प्रो विनोद जैन को विश्व के सर्जन्स की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल सर्जिकल सोसाइटी ने कराकोव (पोलैण्ड) में रविवार 11 अगस्त से शुरू हुई पांच दिवसीय 48वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ सर्जरी में पहले दिन फेलोशिप से सम्मानित किया है। प्रो जैन को यह फेलोशिप उनके द्वारा शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के साथ-साथ भारत में सर्जरी शिक्षा विशेषकर ट्रॉमा प्रशिक्षण में योगदान के लिए प्रदान की गयी है।
 
 

 Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times
Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
