– 20 से 22 नवम्बर तक आयोजित हुई वार्षिक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस SSNCON 2025

सेहत टाइम्स
लखनऊ। केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर और सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ. हरविंदर सिंह पाहवा को 20 से 22 नवंबर तक काठमांडू में सर्जन्स सोसाइटी ऑफ़ नेपाल (SSN CON 2025) के सालाना इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया गया है।
डॉ पाहवा ने सम्मेलन में दो खास गेस्ट लेक्चर दिए, इनमें एक “महिलाओं में जेनिटोयूरिनरी फिस्टुला के मैनेजमेंट में मौजूदा मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी” पर और दूसरा “कैनालिकुलर पैल्पेबल टेस्टिस – लैप्रोस्कोपिक ऑर्किडोपेक्सी विद पोजीशन टेक्नीक” पर था।
इस मौके पर डॉ पाहवा के साथ KGMU के नामी फैकल्टी की एक टीम थी, जिसमें प्रोफेसर केके सिंह, प्रोफेसर सुरेश कुमार, प्रोफेसर अवनीश कुमार, प्रोफेसर जितेंद्र कुशवाहा, प्रोफेसर अजय पाल, प्रोफेसर सौम्या और प्रोफेसर वैभव शामिल थे, जिन्होंने भी गेस्ट लेक्चर दिए, इन सभी की सम्मेलन में प्रशंसा की गयी। डॉ पाहवा ने बताया कि यह हम सभी के लिए अपने फील्ड के इतने जाने-माने एक्सपर्ट्स और मास्टर्स से बातचीत करने का एक शानदार मौका था।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times