Wednesday , October 11 2023

स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के 21 सितम्‍बर के आंदोलन को निर्णायक बनाने की तैयारी

-आंदोलन की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक, सहयोगी व अन्‍य संगठनों के प्रतिनिधियों ने दिया समर्थन

-प्रदेशव्यापी निकाय कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की सरकार से फि‍र की गयी अपील

शशि कुमार मिश्र

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। उ0प्र0 स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर प्रदेश व्यापी निकाय कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ इकाई के महासंघ के सभी सहयोगी संगठनों एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के द्वारा किये जा रहे आन्दोलन को पूरा समर्थन देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार/शासन से अपील की गयी है, कि यदि समय रहते निकाय कर्मचारियों की जायज मांगों का समाधान नहीं निकला तो निकाय कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा आन्दोलन निर्णायक साबित होगा।

यह जानकारी देते हुए कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा  के महासचिव व स्‍थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्‍यक्ष शशि कुमार मिश्र ने बताया कि महासंघ द्वारा प्रदेश सरकार को पूर्व प्रेषित 13 सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए इससे पूर्व में बीती 7 सितम्बर  को प्रदेश की सभी इकाइयों द्वारा अपने-अपने मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से मंत्री नगर विकास एवं प्रमुख सचिव नगर विकास को ज्ञापन प्रेषित कर कर्मचारी समस्याओं के समाधान के लिए बैठक के माध्यम से अनुरोध किया जा चुका है, परन्तु खेद है, कि अभी तक प्रदेश सरकार/शासन द्वारा निकाय कर्मचारियों की सेवा सम्बन्धी एवं अन्य समस्याओं का समाधान सम्भव न हो सका। 

आज उत्तर प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र को उनके आन्दोलन में पूरा समर्थन व्यक्त करते हुए पत्र भी प्रेषित किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से वीपी मिश्रा, अध्यक्ष कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उ.प्र., सुरेश रावत, अतुल मिश्र, गिरीश मिश्रा, मनोज मिश्रा सहित अन्य सभी संयुक्त मोर्चा के घटक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ नगर निगम के तमाम सहयोगी संगठनों द्वारा पूरी ताकत के साथ 21 सितम्‍बर को होने वाले विशाल धरना प्रर्दशन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया है, साथ ही नगर निगम/जलकल के तमाम कर्मचारी संगठनों एवं आम कर्मचारियों से प्रस्तावित आन्दोलन को सफल बनाने की अपील की गयी है।

उन्‍होंने बताया कि संघ कार्यालय पर हुयी बैठक में गांधी प्रतिमा पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए महासंघ के सभी सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इनमें प्रमुख रूप से सै0 कैसर रजा, आर0पी0 सिंह, गोमती त्रिवेदी, राम कुमार रावत, आनन्द कुमार मिश्रा, कुलदीप चौधरी, शैलेंद्र तिवारी, प्रदीप सिंह(गुडडू), कुंवर जयसिंह, राकेश तिवारी, विजय शंकर पाण्डेय, विजय कुमार यादव, अमरेन्द्र दीक्षित, काली पांडेय, अजय कुमार द्विवेदी, मनोज वर्मा, सुधाकर मिश्रा, अमित सिंह, आशीष कुशवाहा, अब्दुल रशीद, नितिन त्रिवेदी, मो.हनीफ सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.