-मुख्य चुनाव अधिकारी व सह चुनाव अधिकारी चुने गये
-कर्मचारियों से भी की गयी सदस्यता ग्रहण करने की अपील

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की कर्मचारी परिषद के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी और सह चुनाव अधिकारी का नाम तय करके केजीएमयू प्रशासन को भेजा गया है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों से चुनाव में वोट डालने के लिए सदस्यता लेने की अपील भी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष विकास सिंह ने कुलसचिव कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सैयद अख्तर अब्बास को मुख्य चुनाव अधिकारी और एसपीएम विभाग के राकेश कुमार को सह चुनाव अधिकारी बनाने का फैसला बैठक में लिये जाने की सूचना देते हुए चुनाव कराने का दायित्व निभाने का अनुरोध किया है।
एक अन्य सूचना जारी करते हुए केजीएमयू के सभी कर्मचारियों से अपील भी की गयी है कि जिन कर्मचारियों ने अभी तक कर्मचारी परिषद की सदस्यता नहीं ली है, वे आगामी 31 जनवरी तक अपनी सदस्यता मुख्य चुनाव अधिकारी के पास शुल्क जमा कर ले सकते हैं। यह भी लिखा गया है कि 31 जनवरी को ही सदस्यों की सूची जो फाइनल होगी उन्हें ही चुनाव में वोट डालने का अधिकार मिलेगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times