-डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आज 25 सितम्बर को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हजरतगंज सिविल अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ अजय कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम में सीनियर फार्मासिस्टों ने दवा के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए दवा का सेवन कैसे किया जाए, किस समय किया जाए, आदि जानकारियां दीं।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर प्रभारी अधिकारी फार्मेसी आनंद सिंह, चीफ फार्मासिस्ट जीसी दुबे, चीफ फार्मासिस्ट एपी मिश्रा, वरिष्ठ फार्मासिस्ट अजय कश्यप, कोषाध्यक्ष डीपीआरए जनपद शाखा लखनऊ सहित अन्य फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times