-डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने बलरामपुर अस्पताल में मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में आज 25 सितम्बर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मरीजों को दवा वितरण से लेकर उसके सेवन करने तक के तरीके बताने की जिम्मेदारी निभाने वाले फार्मासिस्टों का कहना है कि हम इस सेवा कार्य को पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं, साथ ही हमारी शासन और सरकार से भी अपेक्षा है कि इस महत्वपूर्ण संवर्ग को उचित सम्मान और स्थान दे, जिससे फार्मेसी और विकसित हो सके, रोजगार के अवसर मिलें। वरिष्ठ फार्मासिस्टों ने अपने नये साथी फार्मासिस्टों को उनके कार्य, व्यवहार को लेकर नसीहत देकर अपनी वरिष्ठता की जिम्मेदारी निभायी।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले बलरामपुर अस्पताल में प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में वार्डो में भर्ती मरीजों को फल और मिष्ठान्न का वितरण किया गया। इसके बाद एसोसिएशन कार्यालय में केक कटिंग सेरेमनी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले फार्मासिस्ट सम्मानित भी किये गये।
सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में फार्मासिस्टों की अहम भूमिका है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी फार्मासिस्टों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट देश के नागरिकों के शारीरिक मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं। इस बार विश्व फार्मासिस्ट दिवस का विषय ‘‘थिंक हेल्थ थिंक फार्मासिस्ट‘‘ रखा गया है जो बहुत ही विस्तृत और उचित है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का पूरा फार्मेसी समाज एकजुट होकर देश की स्वास्थ्य सुरक्षा में लग गया है, आवश्यकता है शासन और सरकार इस महत्वपूर्ण संवर्ग को उचित सम्मान और स्थान दे, जिससे फार्मेसी और विकसित हो सके, रोजगार के अवसर मिलें। चिकित्सा क्षेत्र में औषधियों की विश्वसनीयता, गुणवत्ता एवं सही सलाह अनिवार्य है। आम जनता को औषधि की जानकारी फार्मेसिस्ट से ही लेनी चाहिए। इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनमोहन मिश्रा, सुभाष श्रीवास्तव, उमेश मिश्रा और प्रवक्ता एसएम त्रिपाठी ने भी चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मासिस्टों के योगदान पर प्रकाश डाला।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times