Wednesday , December 24 2025

आरएमएलआई में एमआरआई की जांच के लिए अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार

-संस्थान के निकट स्थित तीन डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ एमओयू हस्ताक्षरित

सेहत टाइम्स 
लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) के ओपीडी एवं आपातकालीन सेवाओं में लगातार बढ़ते रोगी भार के कारण उन्नत जांच सुविधाओं, विशेषकर एमआरआई जांच, की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। एमआरआई जांच अनेक गंभीर एवं आपातकालीन रोगों में सही एवं समय पर निदान के लिए अत्यंत आवश्यक होती है।
संस्थान में उपलब्ध एमआरआई सेवाओं पर बढ़ते दबाव के कारण कई बार जांच में विलंब होता है, जिससे उपचार प्रारंभ होने में देरी की संभावना रहती है। यह ध्यान में रखते हुए कि सटीक और समय पर निदान ही बेहतर उपचार परिणामों की कुंजी है, आरएमएलआईएमएस ने रोगियों के हित में एक महत्वपूर्ण एवं दूरदर्शी निर्णय लिया है।
रोगियों को शीघ्र जांच सुविधा उपलब्ध कराने एवं उपचार में देरी को रोकने के उद्देश्य से, आरएमएलआईएमएस ने संस्थान के निकट स्थित तीन डायग्नोस्टिक केंद्रों — Shanya Scans, SRMS तथा Nidan Diagnostics — के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू के अंतर्गत आरएमएलआईएमएस के रोगियों को संस्थान द्वारा निर्धारित दरों पर एमआरआई जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

रोगियों को होने वाले प्रमुख लाभ

•एमआरआई जांच के लिए प्रतीक्षा समय में उल्लेखनीय कमी
•विशेष रूप से गंभीर एवं आपातकालीन रोगियों में शीघ्र एवं सटीक निदान
•तेज़ उपचार निर्णय एवं समय पर इलाज की शुरुआत
•संस्थागत दरों पर जांच उपलब्ध होने से आर्थिक राहत
•ओपीडी एवं आपातकालीन सेवाओं में रोगी प्रबंधन में सुधार
चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, न्यूरोलॉजिकल, हृदय, ऑर्थोपेडिक एवं ट्रॉमा से संबंधित अनेक रोगों में एमआरआई जांच उपचार की दिशा तय करने में निर्णायक भूमिका निभाती है। जांच में देरी से रोगी के परिणाम प्रभावित हो सकते हैं, और यह पहल ऐसे जोखिमों को कम करने में सहायक सिद्ध होगी।

रोगी-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक सशक्त कदम

यह पहल आरएमएलआईएमएस की रोगी हितैषी सोच, प्रभावी स्वास्थ्य प्रबंधन एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। निकटवर्ती डायग्नोस्टिक केंद्रों के साथ सहयोग कर, मानकीकृत दरों एवं गुणवत्ता नियंत्रण के माध्यम से, संस्थान यह सुनिश्चित कर रहा है कि रोगियों को समय पर, सुरक्षित एवं प्रभावी उपचार प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.