-बढ़ते कोविड संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए कदम
-शेष 50 प्रतिशत कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम की अनुमति

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित चार जिलों में स्थित सरकारी एवं निजी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत ही रखने के निर्देश शासन की ओर से दिए गए हैं। यह व्यवस्था 30 अप्रैल तक लागू रहेगी।
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज एवं कानपुर नगर के जिला अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 का संक्रमण पुनः तीव्र गति से बढ़ रहा है इसलिए यह आवश्यक हो गया है कि कोविड-19 के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ा जाए जिससे कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके, ऐसी स्थिति में यह निर्णय लिया गया है कि सरकारी एवं निजी कार्यालयों में 50% की क्षमता से कार्य लिया जाए शेष 50% कार्मिकों को घर से ही कार्यालय का कार्य करने की व्यवस्था की जाए।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times