-राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश ने पूरे प्रदेश में जताया विरोध

सेहत टाइम्स
लखनऊ। नयी पेंशन योजना लागू किये जाने की वर्षगांठ पर अटेवा NMOPS (National Mission for Old Pension Scheme) के आह्वान पर राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश मेंआज 1 अप्रैल को नर्सेज ने भी काला फीता बांधकर अपना-अपना विरोध दर्ज किया एवं सभी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में VOTE FOR OPS की बात करते हुए कहा, जो पुरानी पेंशन की बात करेगा वही देश में राज करेगा।
राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि आज ही के दिन 1 अप्रैल 2004 को केंद्र सरकार व 1 अप्रैल 2005 को राज्य सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन योजना(OPS) को समाप्त करते हुए नई पेंशन स्कीम(NPS) लागू की गई थी, जिस कारण 1 अप्रैल 2024 को काले दिवस के रूप में मनाया गया।
यह कार्यक्रम बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में अशोक कुमार, महामंत्री, राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में किया गया, जिसमें जितेन्द्र बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश, महेन्द्र श्रीवास्तव ऑडिटर उत्तर प्रदेश, गितांशु वर्मा, संयुक्त सचिव,अमिता रौस, स्मिता, मेवाती, गायत्री, पुष्पा सोनी, मनीषा, राधारानी, अर्चना इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times