-केजीएमयू स्थित पुराने मंदिर में हुई पूजा-अर्चना, हवन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन एनएमओ ने केजीएमयू के ट्रॉमा सर्जरी विभाग के हेड डॉ संदीप तिवारी के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए केजीएमयू स्थित पुराने मंदिर में हनुमानजी की पूजा-अर्चना की।
इस बारे में जानकारी देते हुए एनएमओ के अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री डॉ कपिल देव शर्मा ने बताया कि प्रो संदीप तिवारी लगभग 1 सप्ताह से गंभीर रूप से बीमार हैं, उन्होंने बताया कि यह हमारे लिए शुभ संकेत है कि प्रो तिवारी को अब वेंटीलेटर से हटाया गया है। डॉ शर्मा ने बताया कि प्रो तिवारी के स्वास्थ्य में वृद्धि की कामना के लिए आज नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ताओं ने केजीएमयू स्थित पुराने मंदिर पर हनुमान जी की पूजा-अर्चना, हनुमान चालीसा के बाद हवन किया और स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर डॉ कपिल देव शर्मा के साथ ही एनएमओ पश्चिम प्रांत की संगठन मंत्री डॉ अलका रानी, अवध प्रांत से डॉ अक्षय चौरसिया, डॉ उज्ज्वल मिश्रा, राजेंद्र त्रिपाठी, हापुड़ जिले से विपिन सिद्धू, कानपुर के जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ आरती लाल चंदानी ने भी पूजा-अर्चना में भाग लिया और मंगल कामना की

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times